सुंदरनगर : पेट्रोल पंप मालिक से लूट में हुई प्राथमिकी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर थाना क्षेत्र के केड़ो व हितकू गांव के बीच पेट्रोल पंप मालिक राजेश साहू गुप्ता को गोली मारकर लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. राजेश के बयान पर लाल रंग की हीरो होंडा बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर दूसरे दिन […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर थाना क्षेत्र के केड़ो व हितकू गांव के बीच पेट्रोल पंप मालिक राजेश साहू गुप्ता को गोली मारकर लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. राजेश के बयान पर लाल रंग की हीरो होंडा बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर दूसरे दिन चिकित्सकों ने राजेश के पांव में फंसी गोली निकाल ली है. जांच कर रही सुंदरनगर पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से पुलिस को अपराधियों का एक गिरा हुआ गमछा मिला है. पुलिस आशंका जता रही है कि किसी स्थानीय व्यक्ति की मिली भगत से बाहर से अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले के संबंध में परसुडीह, सुंदरनगर, गोविंदपुर के कई इलाकों में संदिग्ध युवकों की तलाश में छापामारी कर रही है.