सिदगोड़ा : बच्चे का अपहरण, मामला दर्ज
जमशेदपुर. सिदगोड़ा के बागुननगर बी ब्लॉक रोड नंबर दो निवासी ज्योति तिग्गा के 14 वर्षीय बेटे निर्मल तिग्गा के लापता मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक निर्मल तिग्गा गुमला का रहने वाला है. उसकी बहन बागुननगर में रहती है. चार माह पूर्व वह पढ़ाई करने के लिए गुमला […]
जमशेदपुर. सिदगोड़ा के बागुननगर बी ब्लॉक रोड नंबर दो निवासी ज्योति तिग्गा के 14 वर्षीय बेटे निर्मल तिग्गा के लापता मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक निर्मल तिग्गा गुमला का रहने वाला है. उसकी बहन बागुननगर में रहती है. चार माह पूर्व वह पढ़ाई करने के लिए गुमला से शहर आया था. 24 सितंबर को वह अपने घर से निकला था. काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चला तब परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी.