छठ में टाटा से छपरा तक के लिए स्पेशल ट्रेन

-टाटानगर से 25 को रात 9 : 15 पर खुलेगी, 26 को 1: 15 बजे छपरा पहुंचेगी-छपरा से 26 को दोपहर 3.30 बजे चल कर 27 को सुबह सात बजे टाटा पहुंचेगीवरीय संवाददाता जमशेदपुरछठ में जमशेदपुर से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

-टाटानगर से 25 को रात 9 : 15 पर खुलेगी, 26 को 1: 15 बजे छपरा पहुंचेगी-छपरा से 26 को दोपहर 3.30 बजे चल कर 27 को सुबह सात बजे टाटा पहुंचेगीवरीय संवाददाता जमशेदपुरछठ में जमशेदपुर से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उक्त ट्रेन टाटानगर से टाटा- छपरा छठ स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08181/ट्रेन संख्या 08182) के नाम से चलेगी. फिलहाल इस ट्रेन में 500 से ज्यादा बर्थ खाली है. यह ट्रेन 25 अक्तूबर को टाटानगर स्टेशन से रात 9.15 बजे खुलेगी और 26 अक्तूबर को छपरा दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. फिर 26 अक्तूबर को दोपहर 3.30 बजे छपरा से टाटा के लिए खुलेगी और 27 अक्तूबर को सुबह सात बजे पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन चलाने के संबंध में दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एस मजूमदार का हस्ताक्षर युक्त एक पत्र टाटानगर स्टेशन प्रबंधक स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह के पास पहुंच गया है.कहां-कहां रुकेगीटाटानगर से खुलने के बाद यह ट्रेन आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल, पुरुलिया, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा में रुकेगी.किस श्रेणी के कितने कोचसेकेंड एसी और थर्ड एसी का एक-एक कोच, स्लीपर श्रेणी का पांच कोच, जनरल श्रेणी का दो कोच, गार्ड का दो कोच शामिल होंगे.जमशेदपुर सांसद समेत कई संगठनों ने की थी पहलभाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने छठ में स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री सदानंद गौड़ से और रेल जीएम राधेश्याम से रांची व टाटा में बात की थी. इसके अलावा अलावा छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, सिंहभूम चैंबर, महानगर भाजपा, आजसू, कांग्रेस ने भी छठ में स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version