विधायक रामचंद्र सहिस ने किया टोलकोडीह पुल का शिलान्यास

बोड़ाम के दर्जनों गांव को सैकड़ों लोगों को मिलेगा इस पुल का लाभफोटो है, दिलीप 1, शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रामचंद्र सहिस.पटमदा : बोड़ाम के पहाड़पुर पंचायत के टोलकोडीह नाला पर मंगलवार को विधायक रामचंद्र सहिस ने नारियल फोड़ कर पुल का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत एक करोड़ 80 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

बोड़ाम के दर्जनों गांव को सैकड़ों लोगों को मिलेगा इस पुल का लाभफोटो है, दिलीप 1, शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रामचंद्र सहिस.पटमदा : बोड़ाम के पहाड़पुर पंचायत के टोलकोडीह नाला पर मंगलवार को विधायक रामचंद्र सहिस ने नारियल फोड़ कर पुल का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल से बोड़ाम के दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. कोयरा, टोलकोडीह, मुनगाटांड़ समेत दर्जन भर गांव के लोगों का बरसात के दिनों में आवागमन ठप हो जाया करता था, जो अब पुल के बनने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सहिस ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक पुल, पुलिया व सड़क का निर्माण किया है, जो छूट गये हैं, वादा करता हूं की आगामी पांच वर्षों में कोई गांव वंचित नहीं रहेगा. इसके साथ-साथ लोगों के बिजली व सिंचाई की दिकतें भी दूर की जायेगी. इस मौके पर उनके साथ आदित्य महतो, श्याम कृष्ण महतो, ताड़क राउत, रमानाथ महतो, अनिल प्रमाणिक, निर्मल सिंह, छुटु लाल सिंह, सदानंद सिंह, रोहिन सिंह, परमेश्वर सिंह, शंकर सिंह, निताई कुंभकार, अधर सिंह, युधिष्ठिर सिंह, रंजीत सिंह, दुलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version