पटाखा जलाते समय बरते सावधानी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर दीपावली के दिन परंपरा के अनुसार दीये व मोमबत्ती जलाने, पूजा-अर्चना करने के अलावा आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होती है. आवाज करने वाले पटाखे हों या फुलझड़ी, अनार आदि, इन सबको जलाते समय सावधानी जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी बरतने से दीपावली की खुशियां दोगुनी हो सकती हैं. अत: इनका ध्यान जरूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर दीपावली के दिन परंपरा के अनुसार दीये व मोमबत्ती जलाने, पूजा-अर्चना करने के अलावा आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होती है. आवाज करने वाले पटाखे हों या फुलझड़ी, अनार आदि, इन सबको जलाते समय सावधानी जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी बरतने से दीपावली की खुशियां दोगुनी हो सकती हैं. अत: इनका ध्यान जरूर रखें.पटाखा जलाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल-खुले और सुरक्षित स्थान में जलायें पटाखे – बच्चों को अकेला पटाखा जलाने के लिए न छोड़ें – एक बार में एक ही पटाखा जलायंे- घर में पटाखा सुरक्षित स्थान पर ही रखें- पटाखा जलाने के लिए लंबी अगरबत्ती का इस्तेमाल करें- पटाखा जलाते समय पास में दो बाल्टी पानी जरूर रखें- अनार, चकरी, फुलझड़ी जल जाने के बाद पानी में डाल दें- किसी के घर या किसी को निशाना बना कर पटाखा न फेकें – पंडाल के आस-पास पटाखा न फोड़ें- लाइटिंग में लूज या कटे हुए तार का प्रयोग न करें

Next Article

Exit mobile version