विश्वविद्यालय ने मांगा समय, फैसले का इंतजार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षक नियुक्ति के मामले में मंगलवार को कोई फैसला नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार न्यायालय से विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिनों का समय मांगा गया है. अत: अगले एक से दो सप्ताह में मामले में निर्णय आने की संभावना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षक नियुक्ति के मामले में मंगलवार को कोई फैसला नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार न्यायालय से विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिनों का समय मांगा गया है. अत: अगले एक से दो सप्ताह में मामले में निर्णय आने की संभावना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं न्यायालय की शरण में गये पूर्व लेक्चरर केके रवि ने बताया कि मंगलवार को फैसला नहीं हो सका. अगली सुनवाई में न्यायालय द्वारा फैसला सुनाये जाने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय में छंटनीग्रस्त ऐसे 12 बीएड शिक्षकों ने उच्च न्यायालय की शरण ली है, जो पिछले वर्षों में बीएड में कांट्रैक्ट पर सेवा दे चुके हैं. इनमें से नौ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक साथ याचिका दायर की है, जबकि चार शिक्षकों ने अलग-अलग याचिका दायर की है.