करमपदा ने जुंबईबुरू को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया
फोटो21 केबीआर 1 – विजेता को पुरस्कार देते कुनू पटनायक.संवाददाता, किरीबुरूशाहा ब्रदर्स द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय सारंडा कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्टूडेंट क्लब, करमपदा ने जुंबईबुरू को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि सिंह सुपर, किरीबुरू तीसरे व बिमलागढ़ चौथे स्थान पर रही. विजेता को आठ हजार, उप विजेता […]
फोटो21 केबीआर 1 – विजेता को पुरस्कार देते कुनू पटनायक.संवाददाता, किरीबुरूशाहा ब्रदर्स द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय सारंडा कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्टूडेंट क्लब, करमपदा ने जुंबईबुरू को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि सिंह सुपर, किरीबुरू तीसरे व बिमलागढ़ चौथे स्थान पर रही. विजेता को आठ हजार, उप विजेता को छह हजार, तीसरी टीम को चार हजार व चौथी टीम को ढाई हजार रुपये व ट्रॉफी कंपनी अधिकारी कुन्नू पटनायक द्वारा दिया गया. प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर रघुवीर बेहरा व बेस्ट फॉरवर्ड मो. शफीक को मो. शफीक को चुना गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रराम मुंडा, गोविंद तोरकोट, मंगल, श्याम, राजेश, महेश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.