माउंट लिटरा : क्विज में कोलंबस हाउस ने मारी बाजी
जमशेदपुर. पारडीह स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल में मंगलवार को बच्चों के बीच इंटर हाउस क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें पहली से चौथी क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों को अलग-अलग चार हाउस ( महात्मा गांधी, लियोनार्डो डा विंसी, क्रिस्टोफर कोलंबस और अल्बर्ट आइंसटाइन ) में बांटा गया था. सबसे पहले […]
जमशेदपुर. पारडीह स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल में मंगलवार को बच्चों के बीच इंटर हाउस क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें पहली से चौथी क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों को अलग-अलग चार हाउस ( महात्मा गांधी, लियोनार्डो डा विंसी, क्रिस्टोफर कोलंबस और अल्बर्ट आइंसटाइन ) में बांटा गया था. सबसे पहले ऑडियो विजुअल राउंड और इसके बाद बर्जर राउंड शुरू हुआ. इस दौरान बच्चों से सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं, खेल और विषयों से संबंधित सवाल पूछे गये. क्रिस्टोफर कोलंबस की टीम ने 240 में 70 प्वाइंट हासिल कर प्रतियोगिता जीती. विजेता टीम में जैनब सबा, दिव्यांशा और श्रेया शामिल रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्प्रिंग ब्लूम्स स्कूल की प्रिंसिपल हेमा मेनन जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धनंजय पांडेय उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की इनिशिएटिव डायरेक्टर ललिता शरीन और प्रिंसिपल कविता अग्रवाल ने सभी को संबोधित किया और बच्चों से हमेशा सही दिशा में काम करने और अनुशासित रहने का आह्वान किया.