हेल्थ बुलेटिन- डॉ. नवीम जफर हली
डॉ. नवीम जफर हली, ऑर्थोपेडिक सर्जन ऑस्टिओपोरोसिस के लक्षणों को न करें नजरअंदाज समय के साथ शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि फ्रैक्चर हो जाती हैं. इसे ही ऑस्टिओपोरोसिस कहा जाता है. महिलाओं में यह बीमारी मेनोपोज के बाद व पुरुषों में 60 साल के बाद होने […]
डॉ. नवीम जफर हली, ऑर्थोपेडिक सर्जन ऑस्टिओपोरोसिस के लक्षणों को न करें नजरअंदाज समय के साथ शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि फ्रैक्चर हो जाती हैं. इसे ही ऑस्टिओपोरोसिस कहा जाता है. महिलाओं में यह बीमारी मेनोपोज के बाद व पुरुषों में 60 साल के बाद होने के चांसेज रहते हैं. इसका अगर समय पर इलाज नहीं करवाया गया तो छोटी सी चोट के बाद भी हड्डियां टूट सकती हैं. जोड़ों में दर्द, पैरों में दर्द, कमर दर्द आदि होना इसके लक्षण हैं. लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क कर इसका इलाज करवाना चाहिए. समय पर इलाज करने पर फ्रैक्चर होने से पहले ही इस बीमारी का पता लग जाता है. बीमारी- ऑस्टिओपोरोसिस लक्षण- जोड़ों में दर्द, पैरों में दर्द, कमर दर्द इत्यादि. उपाय- लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.