जमशेदपुर: पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो और उनकी पत्नी आभा महतो रविवार को भाजपा में शामिल होते हुए पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने की शपथ ली.
भाजपा प्रदेश सचिव शैलेंद्र सिंह, पार्टी प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले और जमशेदपुर इकाई के पदाधिकारियों ने दम्पति का यहां पार्टी कार्यालय में स्वागत किया.
यह पूछे जाने पर कि प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित क्यों नहीं जैसे वे पिछली बार महतो के शामिल होते समय थे, काले ने कहा कि महतो ने वापस आने का निर्णय काफी पहले किया था और उनका शामिल होना को लेकर पार्टी नेतृत्व का निर्देश था.
यह पूछे जाने पर कि महतो का स्वागत करना उन्हें कैसा लग रहा है जिन्होंने एक बार भाजपा छोड़ दी थी, उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए पार्टी में प्रत्येक व्यक्ति का शामिल होना पार्टी को मजबूती प्रदान करने की ओर एक कदम है. हमारा मानना है कि दोनों पार्टी की नीतियों और मूल्यों को बनाये रखने के लिए काम करेंगे.’’
झामुमो सांसद रिश्वत मामले में एक आरोपी महतो ने अपना करियर झामुमो के साथ किया था और उसी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था.