किसान बने बच्चे (फोटो : 22 केपीएस कदमा-1, 2 व 3)
स्लग : केपीएस कदमा में सीड डे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में बुधवार को सीड डे मनाया गया. इसमें प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बीज, उसे रोपने और पौधों के बढ़ने आदि की जानकारी दी गयी. खेती की मिली जानकारी इससे पहले स्कूल के निदेशक शदत चंद्रन, प्राचार्य शर्मिला मुखर्जी व […]
स्लग : केपीएस कदमा में सीड डे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में बुधवार को सीड डे मनाया गया. इसमें प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बीज, उसे रोपने और पौधों के बढ़ने आदि की जानकारी दी गयी. खेती की मिली जानकारी इससे पहले स्कूल के निदेशक शदत चंद्रन, प्राचार्य शर्मिला मुखर्जी व वाइस प्रिंसिपल हरमीत पाल ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. स्कूल के गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे किसानों के वेश में खेती करते नजर आये. इस आयोजन में प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर अलमेलू, कुसुम समेत सभी शिक्षिकाएं व बच्चे शामिल हुए.