(चाईबासा के लिए असंशोधित)दपू रेलवे मेंस यूनियन 7 नवंबर को सीइसी की बैठक गार्डेनरीच में

कोलकाता गार्डेनरीच में होगी यह बैठक 17 रेल जीएम शामिल होंगेअब क्या होगाजल्द शुरू होगी रेलवे प्रशासन के साथ पीएनएम.प्रेम, क्वार्टर कमेटी व अन्य आधिकारी मीटिंग होगी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरदपू रेलवे मेंस यूनियन की सेंट्रल एक्सयूटिव कमेटी (सीइसी) की बैठक 7 नवंबर को गार्डेनरीच मुख्यालय कोलकाता में होगी. इसमें दपू रेलवे समेत देशभर के 17 रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

कोलकाता गार्डेनरीच में होगी यह बैठक 17 रेल जीएम शामिल होंगेअब क्या होगाजल्द शुरू होगी रेलवे प्रशासन के साथ पीएनएम.प्रेम, क्वार्टर कमेटी व अन्य आधिकारी मीटिंग होगी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरदपू रेलवे मेंस यूनियन की सेंट्रल एक्सयूटिव कमेटी (सीइसी) की बैठक 7 नवंबर को गार्डेनरीच मुख्यालय कोलकाता में होगी. इसमें दपू रेलवे समेत देशभर के 17 रेल जीएम शामिल होंगे. उक्त जानकारी मेंस यूनियन के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी जवाहरलाल ने दी.सीपीओ ने जारी की नव निर्वाचित मेंस यूनियन सीओबी की सूचीजमशेदपुर : बुधवार शाम को दपू रेलवे के चीफ पर्सनल ऑफिसर ने दपू रेलवे मेंस यूनियन के चुने गये सेंट्रल ऑफिस बेयरर (सीओबी) की सूची जारी की. हालांकि देर शाम डिवीजन से यह सूची जारी नहीं हो पायी है. नियमानुसार यह सूची डिवीजन से भी जारी होनी है. इधर, सीओबी की सूची जारी होने पर मेंस यूनियन ने खुशी जाहिर की, इसे दीपावली का गिफ्ट बताकर एक-दूसरे को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version