गरीबों के बीच 100 कंबल का वितरण
फोटो जादू-1- कंबल का वितरण करते पंचायत सेवक व अन्य.जादूगोड़ा. माटिगोड़ा पंचायत के मंडप में बुधवार को प्रखंड से आये 100 कंबलों वितरण किया गया. पंचायत के विभिन्न स्थानांे में बसे गरीबों के बीच कंबल पंचायत सेवक अतुलचन्द्र धीवर ने बांटा. ठंड शुरू होते ही सरकार गरीबांे के बीच कंबल का वितरण करा रही है. […]
फोटो जादू-1- कंबल का वितरण करते पंचायत सेवक व अन्य.जादूगोड़ा. माटिगोड़ा पंचायत के मंडप में बुधवार को प्रखंड से आये 100 कंबलों वितरण किया गया. पंचायत के विभिन्न स्थानांे में बसे गरीबों के बीच कंबल पंचायत सेवक अतुलचन्द्र धीवर ने बांटा. ठंड शुरू होते ही सरकार गरीबांे के बीच कंबल का वितरण करा रही है. श्री धीवर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कंबल दिया जा रहा है, ताकि गरीब लोगांे को ठंड से बचाया जा सके. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अजीत भूमिज, नोदया पूर्ति, कनिका भकत, केदार सिंह, दिलीप कर्मकार, संतोष वर्मा आदि उपस्थित थे.