गोविंदपुर : मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी (फोटो अभी दिख नहीं रहा है)

-करीब 25 हजार रुपये के सामानों की हुई चोरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास मोबाइल दुकान ओम साईं इंटरनेशनल का ताला तोड़कर चोरों ने नकद नौ सौ रुपये समेत मोबाइल फोन की चोरी कर ली. कुल 25 हजार रुपये के सामानों की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

-करीब 25 हजार रुपये के सामानों की हुई चोरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास मोबाइल दुकान ओम साईं इंटरनेशनल का ताला तोड़कर चोरों ने नकद नौ सौ रुपये समेत मोबाइल फोन की चोरी कर ली. कुल 25 हजार रुपये के सामानों की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गयी है. जनता फ्लैट निवासी राजेश कुमार सिंह (दुकानदार) के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना बीती रात की है. चोरों ने शटर का एक ताला तोड़ा और एक ताला को काट दिया. राजेश ने बताया कि 20 अक्तूबर की शाम को दीपावली के मद्देनजर दुकान की सफाई की और रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. दूसरे दिन सुबह दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा पाया. चोर चार पीस चाइना मोबाइल, एक स्केनर, चार चार्जर तथा दो मेमोरी कार्ड ले गये.