जुगसलाई : मसजिद से इंवर्टर की चोरी, एक गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी स्थित जामा मसजिद से इंवर्टर की चोरी कर स्कैप टाल में बेचने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद रेयाज (गरीब नवाज कॉलोनी निवासी ) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रेयाज की निशानदेही पर पुलिस ने जुगसलाई रेलवे फाटक स्थित स्क्रैप टाल से इंवर्टर बरामद कर लिया है. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी स्थित जामा मसजिद से इंवर्टर की चोरी कर स्कैप टाल में बेचने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद रेयाज (गरीब नवाज कॉलोनी निवासी ) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रेयाज की निशानदेही पर पुलिस ने जुगसलाई रेलवे फाटक स्थित स्क्रैप टाल से इंवर्टर बरामद कर लिया है. घटना 20 अक्तूबर को शाम साढ़े पांच बजे की है. रेयाज ने सात सौ रुपये में इंवर्र्टर को स्क्रैप में बेच दिया था, लौटते वक्त रास्ते में लोगों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उसने चोरी की बात स्वीकार की, उसके बाद उसे लोगों न पुलिस को सौंप दिया. ————-बिरसानगर में मारपीटजमशेदपुर. बिरसानगर नूतनडीह में आपसी विवाद में जोन नंबर आठ निवासी बुद्धेश्वर रविदास को उसके छोटे भाई निरंजन रविदास ने पीटकर घायल कर दिया. बुद्धेश्वर के बयान पर बिरसानगर थाना में निरंजन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.