कदमा : प्रताड़ना का मामला दर्ज
जमशेदपुर. कदमा थाना में फरजाना बेगम ने पति सैयदूल इसलाम उर्फ जी बाबू, नूर इसलाम, अतिया बेगम और नूर जहां के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक फरजाना की शादी रानीकूदर निवासी सैयदूल से 28 अप्रैल 08 को हुई थी. शादी के बाद तीन लाख दहेज […]
जमशेदपुर. कदमा थाना में फरजाना बेगम ने पति सैयदूल इसलाम उर्फ जी बाबू, नूर इसलाम, अतिया बेगम और नूर जहां के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक फरजाना की शादी रानीकूदर निवासी सैयदूल से 28 अप्रैल 08 को हुई थी. शादी के बाद तीन लाख दहेज की मांग पर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. बच्ची होने के बाद भी उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा. पति का दूसरी महिला से संबंध होने की बात पता चलने पर विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में फरजाना ने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था. ———-कदमा व सीतारामडेरा से बाइक चोरीजमशेदपुर : कदमा अनिल सुर पथ गुरुद्वारा रोड से संजीत कुमार महतो की बाइक चोरी कर ली गयी. इस संबंध में संजीत के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं दूसरी घटना में सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी में बिजली मिस्त्री का काम करने गये शक्ति राय की बाइक चोरी हो गयी. शक्ति के बयान पर सीतारामडेरा थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.