हिदायत के पार्टी छोड़ने से नुकसान होगा: बलमुचु

वरीय संवाददाता जमशेदपुरराज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि चुनाव के वक्त हिदायत खान के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को नुकसान होगा. यह प्रदेश नेतृत्व को सोचना चाहिए. नेता व कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ें और दूसरे लोग पार्टी में कैसे आयंे, इसके लिए नयी पहल करने की जरूरत है. यह बात श्री बलमुचु ने बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता जमशेदपुरराज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि चुनाव के वक्त हिदायत खान के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को नुकसान होगा. यह प्रदेश नेतृत्व को सोचना चाहिए. नेता व कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ें और दूसरे लोग पार्टी में कैसे आयंे, इसके लिए नयी पहल करने की जरूरत है. यह बात श्री बलमुचु ने बुधवार रात प्रभात खबर से बातचीत में कही. वे जमशेदपुर में काली पूजा पंडाल का उदघाटन करने के लिए आये हुए थे. घाटशिला सीट पर दावा करूंगासांसद ने कहा कि घाटशिला विस से टिकट का दावा करूंगा, तीन बार सीट से जीते श्री बलमुचु ने कहा कि गंठबंधन में सीटिंग नहीं, बल्कि कौन सीट से जीतेगा, यह आधार बने. इसके लिए वह पार्टी हाइकमान से बात करेगा. श्री बलमुचु ने यह भी कहा कि वे टिकट से ज्यादा पार्टी अधिक से अधिक सीट कैसे जीते, इसके लिए मिल बैठ कर फैसला हो. एक सवाल के जवाब में श्री बलमुचु ने कहा कि झारखंड विस चुनाव में मोदी लहर जैसी कोई बात नहीं होगी.विजय खां की बचकानी हरकतजमशेदपुर : सांसद के कैंप कार्यालय में ताला मारने की घटना को श्री बलमुचु ने विजय खां की बचकानी हरकत बताया है. उन्होंने कहा कि दीपावली के समय जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं व प्रेस मीडिया से अनापौचिक रूप से मिलने आने वाला था. इसकी सूचना देना जरूरी नहीं समझा. हां मैं इससे सहमत हूं कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करता या प्रेस कांफ्रेंस करता, तो इसकी सूचना जिलाध्यक्ष को जरूर देता.

Next Article

Exit mobile version