राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और साधन सह मेधा छात्रवृति परीक्षा दो को

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसत्र 2014-15 के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृति परीक्षा दो नवंबर को होगी. इसके मद्देनजर झारखंड अधिविद्य परिषद के मार्गदर्शन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड के बीइइओ और केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसत्र 2014-15 के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृति परीक्षा दो नवंबर को होगी. इसके मद्देनजर झारखंड अधिविद्य परिषद के मार्गदर्शन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड के बीइइओ और केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से शहर स्थित राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में दोनों ही परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10.00 से दोपहर 01.00 बजे तक संचालित होगी.———————राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा / केंद्र व परीक्षार्थी- एटॉमिक एनर्जी केंद्रीय विद्यालय, जादूगोड़ा : 220- राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, आमबागान : 237- संत मेरी हिंदी उच्च विद्यालय, बिष्टुपुर : 175- मारवाड़ी हिंदी उच्च विद्यालय, घाटशिला : 101——————————राष्ट्रीय साधन सह मेधा परीक्षा / केंद्र व परीक्षार्थी- राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, आमबागान : 103

Next Article

Exit mobile version