तिलका माझी चौक के नामकरण पर विवाद बंद हो
जमशेदपुर. रानीडीह स्थित गुलटू झोपड़ी में बुधवार को यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की एक बैठक झामुमो के बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री किस्कू ने कहा कि डिमना चौक का नाम 15 साल पहले बाबा तिलका माझी चौक रखा गया है. यहां बाबा तिलका की मूर्ति भी स्थापित है. कुछ लोग इस […]
जमशेदपुर. रानीडीह स्थित गुलटू झोपड़ी में बुधवार को यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की एक बैठक झामुमो के बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री किस्कू ने कहा कि डिमना चौक का नाम 15 साल पहले बाबा तिलका माझी चौक रखा गया है. यहां बाबा तिलका की मूर्ति भी स्थापित है. कुछ लोग इस चौक का नाम शहीद लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार के नाम से रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार का सम्मान जरूरी है. उनके नाम से शहर के किसी अन्य चौक या रोड का नाम रखा जाये. बैठक में पुकलू सरदार, नरेश सोय, मनीष गोप, बनारस दास, लेखराज, राजू गोप, शंकर, रेंगो पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे.