शम्मी कपूर केपुत्र आदित्य राज कपूर बाइक पर भारत भ्रमण के दौरान रायरंगपुर पहुंचे
फोटोआदित्य राज कपूर तथा दीपक (बायें से).प्रतिनिधि, रायरंगपुरगुजरे जमाने के सुपर स्टार शम्मी कपूर के पुत्र आदित्य राज कपूर (58) अपनी बाइक पर भारत भ्रमण के दौरान मंगलवार रायरंगपुर पहुंचे. फुटपाथ की दुकान पर व्यंजनों का लुत्फ उठा कर रांची के लिए रवाना हुए. आदित्य राजकपूर के साथ दूसरी अन्य मोटरसाइकिल पर दीपक हम्मेदार (61) […]
फोटोआदित्य राज कपूर तथा दीपक (बायें से).प्रतिनिधि, रायरंगपुरगुजरे जमाने के सुपर स्टार शम्मी कपूर के पुत्र आदित्य राज कपूर (58) अपनी बाइक पर भारत भ्रमण के दौरान मंगलवार रायरंगपुर पहुंचे. फुटपाथ की दुकान पर व्यंजनों का लुत्फ उठा कर रांची के लिए रवाना हुए. आदित्य राजकपूर के साथ दूसरी अन्य मोटरसाइकिल पर दीपक हम्मेदार (61) पूर्व वायु सेना के डीएम थे. बातचीत के दौरान श्री कपूर ने बताया कि मोटरसाइकिल पर भारत भ्रमण का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच टै्रफिक नियमों के विषय में जागरूकता पैदा करना बताया. आदित्य राजकपूर की बाइकर्स टीम को 31 अगस्त 2014 को मुंबई से सिने स्टार जैकी श्रॉफ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.