नव निर्वाचित कमेटी हस्तांतरित
प्रतिनिधि, रायरंगपुरविगत कई वर्षों से आदिवासी सोशिओ एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) रायरंगपुर विभिन्न अनियमितताओं को लेकर संचालित हो रहा था. इसके पश्चात पुराने पदभार पर स्थित महासचिव गोपीनाथ मांझी ने नव निर्वाचित कमेटी को हस्तांतरण कर दिया. जिससे आदिवासी लोगों के बीच हर्ष का माहौल है. कार्यक्रम में नारायण मांझी, रामायण मार्डी, विक्रम टुडू, […]
प्रतिनिधि, रायरंगपुरविगत कई वर्षों से आदिवासी सोशिओ एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) रायरंगपुर विभिन्न अनियमितताओं को लेकर संचालित हो रहा था. इसके पश्चात पुराने पदभार पर स्थित महासचिव गोपीनाथ मांझी ने नव निर्वाचित कमेटी को हस्तांतरण कर दिया. जिससे आदिवासी लोगों के बीच हर्ष का माहौल है. कार्यक्रम में नारायण मांझी, रामायण मार्डी, विक्रम टुडू, वीरधान हेंब्रम तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे.