विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उदघाटन
22सोनुवा2 में सोनुवा के झाड़गांव में सड़क का उदघाटन करते विधायक.प्रतिनिधि, सोनुवा : सोनुवा प्रखंड अंतर्गत झाड़गांव में विधायक गुरुचरण नायक ने सोनुवा-गोइलकेरा मुख्य सड़क से बरूजुसाई व झाड़गांव को जोड़ने वाली एक किलोमीटर पीसीसी सड़क का उदघाटन फीता काट कर किया. कार्यक्रम से पूर्व आदिवासी गोंड समाज के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने विधायक […]
22सोनुवा2 में सोनुवा के झाड़गांव में सड़क का उदघाटन करते विधायक.प्रतिनिधि, सोनुवा : सोनुवा प्रखंड अंतर्गत झाड़गांव में विधायक गुरुचरण नायक ने सोनुवा-गोइलकेरा मुख्य सड़क से बरूजुसाई व झाड़गांव को जोड़ने वाली एक किलोमीटर पीसीसी सड़क का उदघाटन फीता काट कर किया. कार्यक्रम से पूर्व आदिवासी गोंड समाज के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने विधायक का स्वागत फूल माला पहना कर किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि सड़क की मांग ग्रामीणों की मांग पर की गयी है. सड़क का निर्माण आरइओ विभाग की निधि से कराया गया है. इस मौके पर उत्तम महतो, राजेश प्रधान, किशोर महतो, दुष्यंत नायक समेत ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.