पटाखा के कारण दो दर्जन से ज्यादा झुलसे
संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली में पटाखा जलाने के दौरान शहर में दो दर्जन लोग झुलस गये. सभी का एमजीएम, सदर, प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. इनमें आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की स्थिति खराब होने के कारण उन्हें भरती कर लिया गया है. इनमें 15 मरीजों को इलाज एमजीएम अस्पताल में किया गया. […]
संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली में पटाखा जलाने के दौरान शहर में दो दर्जन लोग झुलस गये. सभी का एमजीएम, सदर, प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. इनमें आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की स्थिति खराब होने के कारण उन्हें भरती कर लिया गया है. इनमें 15 मरीजों को इलाज एमजीएम अस्पताल में किया गया. एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने वालों में सुमन -आदित्यपुर, सूरज- मल्लिक गोविंदपुर, मुकेश दास- कदमा, सुकुमार मांझी- साकची, विकास शर्मा- गोलमुरी, पीयूष कुमार व हर्षवर्धन – मानगो, सौरभ – राजू बगान कीताडीह, श्याम मिश्रा सहित अन्य शामिल है. पटाखा जलाने के दौरान झुलसा मुंह धालभूमगढ़ निवासी आठ वर्षीय विवेक सिंह शुक्रवार को अपने घर के बाहर पटाखा जला रहा था. अचानक चॉकलेट बम फटने से उसका मुंह झुलस गया. गंभीर रूप से घायल विवेक को उसके घर वालों ने इलाज के लिए घर में पास स्थित डॉक्टर के पास लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया.