टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में हो श्रमायुक्त की भागीदारी

-टिस्को निबंधित श्रमिक संघ ने की मांग- यूनियन में स्वर्गीय वीजी गोपाल जैसे अध्यक्ष की जरूरत संवाददाता, जमशेदपुर टिस्को निबंधित श्रमिक संघ ने टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में श्रमायुक्त की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की है. टाटा वर्कर्स यूनियन गेट के पास संपन्न बैठक में संघ के सदस्यों ने कहा कि इस चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

-टिस्को निबंधित श्रमिक संघ ने की मांग- यूनियन में स्वर्गीय वीजी गोपाल जैसे अध्यक्ष की जरूरत संवाददाता, जमशेदपुर टिस्को निबंधित श्रमिक संघ ने टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में श्रमायुक्त की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की है. टाटा वर्कर्स यूनियन गेट के पास संपन्न बैठक में संघ के सदस्यों ने कहा कि इस चुनाव से 14 हजार निबंधित आश्रितों का भविष्य जुड़ा हुआ है. सिर्फ उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक को टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान की पूरी जानकारी नहीं है. चुनाव के बाद यूनियन को श्रमायुक्त के पास ही जाना होता है. ऐसे में चुनाव में श्रमायुक्त की भूमिका अहम है. संघ ने निबंधित आश्रितों के दयनीय हालात पर चिंता व्यक्ति की. कहा कि हरहरगुट्टू निवासी (निबंधित) बीमार सुरेंद्र कुमार को देखने वाला कोई नहीं है. पैसे के अभाव में वे बिस्तर पर पड़े हैं. निबंधित आश्रितों ने कहा कि यूनियन में स्व वीजी गोपाल जैसे मजदूर हित में फैसला करने वाले व्यक्तित्व की जरूरत है तभी सभी मजदूरों का कल्याण होगा. बैठक में कृष्ण शंकर शर्मा, रंजीत दास, जितेंद्र कुमार, वीरू , विमल, अरुण आचार्य, जावेद अख्तर, अशोक कुमार तिवारी, परमजीत सिंह, विनय सिंह, राजकुमार, विद्याभूषण कुमार, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version