एक्सएलआरआइ : प्यूमा के बाजार के लिए रिसर्च
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ की ओर से प्यूमा ब्रांड के जूते को केस स्टडी के रूप में लिया गया है. एक्सएलआरआइ के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर की टीम प्यूमा को लेकर युवाओं के बिहेवियर पर रिसर्च करेगी. इसमेें निकल कर आने वाले आउट कम को प्यूमा कंपनी को सौंपा जायेगा. ब्रांड को डेवलप करेगी कंपनीरिसर्च […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ की ओर से प्यूमा ब्रांड के जूते को केस स्टडी के रूप में लिया गया है. एक्सएलआरआइ के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर की टीम प्यूमा को लेकर युवाओं के बिहेवियर पर रिसर्च करेगी. इसमेें निकल कर आने वाले आउट कम को प्यूमा कंपनी को सौंपा जायेगा. ब्रांड को डेवलप करेगी कंपनीरिसर्च की बातों को प्यूमा कंपनी ब्रांड को भारत में और डेवलप करने के लिए इस्तेमाल करेगी. भारत में प्यूमा को 2005 में लांच किया गया. अब तक भारत में उसका मार्केट शेयर 27 फीसदी तक है. कंपनी चाहती है कि इसमें और बढ़ोतरी हो, यह आंकड़ा करीब 35 फीसदी तक पहुंचे. इसी वजह से एक्सएलआरआइ को यह जिम्मेदारी दी गयी है. भारत में फिलहाल प्यूमा के कुल 250 आउटलेट हैं. एक्सएलआरआइ में किये गये शोध के बाद संभव है कंपनी देश में कुछ और आउटलेट ओपेन करे.हो चुके हैं कई कंपनी के रिसर्च इससे पहले भी एक्सएलआरआइ की ओर से वैन हुसैन और लुईस फिलिप जैसी ब्रांड पर रिसर्च किया जा चुका है. शहर के लोगों की खरीदारी बिहेवियर पर भी एक्सलर्स की टीम रिसर्च कर चुकी है.
