कार दुर्घटना में एक दोस्त की मौत, एक गंभीर
प्रतिनिधि, बड़बिल रु गुडी थाना क्षेत्र के बाराबांक घटी स्थित एनएच 215 सड़क पर तेज रफ्तार वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जब की एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज जोडा स्थित टाटा स्टील के अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना शुक्र […]
प्रतिनिधि, बड़बिल रु गुडी थाना क्षेत्र के बाराबांक घटी स्थित एनएच 215 सड़क पर तेज रफ्तार वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जब की एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज जोडा स्थित टाटा स्टील के अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना शुक्र वार दोपहर एक बजे की बतायी जा रही है. बड़बिल निवासी गोविन्द सिंह सिंघानिया (22) तथा उसका मित्र राहुल चौरिसया (22) गोविन्द की फोरचुनर गाडी से बड़बिल से रु गुडी जा रहे थे. बाराबांक घाटी स्थित एनएच 215 सड़क पर आगे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर को ओवरटेक करने के क्रम में गोविन्द कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और मेस्को माइंस के गेट नंबर 29 पर गोड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर कार में सवार राहुल की मौत हो गयी. दुर्घटना में कार चला रहे गोविन्द के सिर पर गंभीर चोट आयी है. जोड़ा टिस्को अस्पताल में डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. फोटो :-24 बडिबल -1 घायल गोविन्द