ग्रामीणों ने की चोरों की धुलाई
जादूगोड़ा. राखा माइंस रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अवैध टाल दुकान में चोरी का माल बेचने आये दो युवको को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर धुलाई कर दी. धुलाई करने के बाद ग्रामीणों ने युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में दुड़कू के शिवचरण गोप के घर से […]
जादूगोड़ा. राखा माइंस रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अवैध टाल दुकान में चोरी का माल बेचने आये दो युवको को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर धुलाई कर दी. धुलाई करने के बाद ग्रामीणों ने युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में दुड़कू के शिवचरण गोप के घर से तार चोरी करके चोरों द्वारा टाल में बेचने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. इसके बाद भी प्रशासन ने इस अवैध टाल को अब तक बंद नही करा पा रही है.