राजकुमार सिंह ने किया 14 पूजा पंडालांे का उदघाटन (24 परसुडीह)
जमशेदपुर. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने परसुडीह, गोविंदपुर, खासमहल और बागबेड़ा में गुरुवार की शाम से देर रात तक 14 स्थानों पर कालीपूजा पंडाल का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि शक्ति की देवी मां काली ने दानवी ताकतें को संहार तथा मानवता के रक्षा के लिए अवतार लिया. मानवता को बचाने के […]
जमशेदपुर. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने परसुडीह, गोविंदपुर, खासमहल और बागबेड़ा में गुरुवार की शाम से देर रात तक 14 स्थानों पर कालीपूजा पंडाल का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि शक्ति की देवी मां काली ने दानवी ताकतें को संहार तथा मानवता के रक्षा के लिए अवतार लिया. मानवता को बचाने के लिए हमें अपने अंदर से बुरी आदतों को दूर करना होगा. श्री सिंह ने मनोकामना काली मंदिर गोविंदपुर, फाइव स्टार क्लब मकदमपुर, युवक संघ क्लब प्रमोदनगर, नवसंघ समिति प्रमथनगर, कालिंदी बस्ती हलुदबनी, खासमहल कुंडू भवन काली पूजा पंडाल का उद घाटन किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य स्वपन मजूमदार, परसुडीह भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जुगनू वर्मा, संजय सिंह, अशोक पांडेय, कृष्णा कालिंदी, दिलू राय, समर कुंडू, मुकेश महतो आदि मौजूद थे.