कदमा में भाजपा का मिलन समारोह, कई शामिल (हैरी का फोटो अभी नहीं दिख रहा है)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा कदमा मंडल की ओर से मेरीन ड्राइव घोड़ा चौक आवास मेरीना के पास आयोजित मिलन समारोह में दिलीप लायक और सुखराम पात्रो के नेतृत्व में सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए. पूर्व विधायक सरयू राय ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. पार्टी में शामिल होनेवालों में दिलीप लायक, गोविंद सरदार, […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा कदमा मंडल की ओर से मेरीन ड्राइव घोड़ा चौक आवास मेरीना के पास आयोजित मिलन समारोह में दिलीप लायक और सुखराम पात्रो के नेतृत्व में सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए. पूर्व विधायक सरयू राय ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. पार्टी में शामिल होनेवालों में दिलीप लायक, गोविंद सरदार, सुखलाल पात्रो, मंगल बारी, पवन सिंह, लालू प्रामाणिक, प्रेम हो, बबलू देवगम, करन हो, सुनील जामुदा, अजय देवगम, बिशु बारी, मिठु झा, बीजू पासवान, सुनील बेसरा, कामदेव प्रमाणिक, हेला प्रमाणिक, चीना प्रमाणिक, अशोक दास, राहुल पान, बिरंची पान, राजु पान, सुखदेव प्रमाणिक, मनीराम, खंडेराम चाकी, कृष्ण कुमार सिन्धु महतो, सोमवारी सरदार, अनिता प्रमाणिक, रेवती प्रमाणिक, सुमन आल्डा, चोटी पूर्ति, शकुंतला गोप, श्रीमती सरदार, हेमलता सिंग, मानसी सिंह, गीताली महादानी, कनीमा लायक, शीला लायक, आरती देवनाथ, ममता प्रामाणिक, भारती प्रामाणिक, सुशीला सिंग कुंटिया, आलोमनी देवी, अन्ना प्रामाणिक, फुलमनी मुंडा, गंगा मनी, गुरुवारी जामदा, सारथी देवी, पद्मा पात्रा, अनीता सरदार, इतवारी देवी, यशेादा लोहार, रेवती लोहार, आशा लोहार, कौशल्या दास, जमुना पूर्ति, मनीषा गोप, माया, मीना ताती, प्रतिमा पान, सरला, सेफाली प्रामाणिक, चंचला प्रामाणिक इत्यादि प्रमुख हैं. कदमा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह में चितरंजन वर्मा, मनोज सिंह, नीरज सिंह, पप्पू गुप्ता, प्रेम पासवान, सुभाष सिंह, राजू सिंह आदि मौजूद थे.