परसुडीह : विक्षिप्त भिखारी ने की ठेका मजदूर की हत्या
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह बाजार में विक्षिप्त भिखारी ने हलुदबनी कालिंदी बस्ती निवासी शंकर कालिंदी (ठेका मजदूर) की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. पुलिस के मुताबिक शंकर कालिंदी परसुडीह बाजार में खरीदारी कर रहा था. इस बीच […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह बाजार में विक्षिप्त भिखारी ने हलुदबनी कालिंदी बस्ती निवासी शंकर कालिंदी (ठेका मजदूर) की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. पुलिस के मुताबिक शंकर कालिंदी परसुडीह बाजार में खरीदारी कर रहा था. इस बीच एक विक्षिप्त ने आकर शंकर से भीख मांगी. शंकर ने इंकार किया तो उसने उस पर हमला कर दिया. हमले में शंकर बाजार में गिर गया. उसे स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे खासमहल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.