ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
जमशेदपुर. सिदगोड़ा के गौतम रोड निवासी अशोक कुमार सिंह (50) की शुक्रवार दोपहर मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी. घटना जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप हुई. मृतक के जेब से मिले कागजात, टेलीफोन नंबर से बागबेड़ा स्थित उनकी बेटी से रेल पुलिस ने बात की. इसके बाद बेटी और बेटा ने रेल थाना पहुंचकर शव […]
जमशेदपुर. सिदगोड़ा के गौतम रोड निवासी अशोक कुमार सिंह (50) की शुक्रवार दोपहर मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी. घटना जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप हुई. मृतक के जेब से मिले कागजात, टेलीफोन नंबर से बागबेड़ा स्थित उनकी बेटी से रेल पुलिस ने बात की. इसके बाद बेटी और बेटा ने रेल थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त थी. बेटा के मुताबिक अशोक दो दिन पहले बेटी के ससुराल बागबेड़ा गये थे. आज सुबह बागबेड़ा से निकले थे. शनिवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. बेटा के बयान पर टाटानगर रेल थाना में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है.