छठ : शौचालय में बैठ कर छपरा गये लोग(फोटो हैरी)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछठ को लेकर शुक्रवार को बिहार जाने वाली टाटा- छपरा एक्सप्रेस में खचाखच भीड़ गयी. जनरल कोच में यात्रियों को लाइन लगाकर बिठाया गया. बाद में भीड़ अधिक होने पर कोच ठसाठस भर गयी. जनरल व स्लीपर कोच में एक-एक बर्थ पर सात से आठ यात्री बैठे थे. जिसे जहां जगह मिला,वहीं घुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछठ को लेकर शुक्रवार को बिहार जाने वाली टाटा- छपरा एक्सप्रेस में खचाखच भीड़ गयी. जनरल कोच में यात्रियों को लाइन लगाकर बिठाया गया. बाद में भीड़ अधिक होने पर कोच ठसाठस भर गयी. जनरल व स्लीपर कोच में एक-एक बर्थ पर सात से आठ यात्री बैठे थे. जिसे जहां जगह मिला,वहीं घुस गया. कई यात्री सीट के नीच पेपर व कपड़ा बिछाकर लेटे थे. कई यात्रियों को बोगी में जगह नहीं मिली, तो शौचालय मेंघुस कर गये. जनरल कोच में बच्चे और महिला यात्रियों की स्थिति काफी बदतर थी. जनरल कोच में टीटीइ भी प्रवेश नहीं कर पाया. कई यात्री पार्सल बोगी, विकलांग बोगी, महिला बोगी सवार होकर गंतव्य के लिए रवाना हुए. आरपीएफ ने करायी वीडियोग्राफीजमशेदपुर : आरपीएफ टीम ने सुरक्षा कारणों और नशा खुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनरल कोच और स्लीपर कोच में वीडियोग्राफी करवायी. इसके लिए अलग-अलग कैमरामैन की टीम थी. आज जायेगी स्पेशल ट्रेनशनिवार को छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन टाटानगर से खुलेगी. यह ट्रेन सवा नौ बजे खुलेगी. वहीं रोजाना छपरा जानेवाली ट्रेन 9.35 बजे टाटानगर से खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version