टाटा मोटर्स : छठ में छुट्टी की संभावना कम

-वर्क ऑर्डर बढ़ने से छुट्टी समायोजित करने में हो रही परेशानीसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा मोटर्स कर्मचारियों को छठ के अवसर पर छुट्टी मिलने की संभावना कम है. बताया जाता है कि इस माह अधिक छुट्टी मिल जाने के कारण छठ की छुट्टी में कटौती की जा सकती है. कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर पांच दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

-वर्क ऑर्डर बढ़ने से छुट्टी समायोजित करने में हो रही परेशानीसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा मोटर्स कर्मचारियों को छठ के अवसर पर छुट्टी मिलने की संभावना कम है. बताया जाता है कि इस माह अधिक छुट्टी मिल जाने के कारण छठ की छुट्टी में कटौती की जा सकती है. कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर पांच दिनों की छुट्टी मिली थी. हालांकि उसमें साप्ताहिक अवकाश भी समायोजित किया गया था. वर्क ऑर्डर बढ़ जाने से प्रबंधन को छुट्टी के साथ उसे एडजस्ट करने में परेशानी हो रही है. इसी माह दीपावली भी हो जाने से छुट्टी की संख्या बढ़ गयी थी. हालांकि यूनियन छठ पर छुट्टी को लेकर प्रबंधन से वैसे बात करेगी. रविवार को भी होगा कामटाटा मोटर्स में रविवार को भी काम कराया जायेगा. दीपावली के दिन दिये गये अवकाश को रविवार के साप्ताहिक अवकाश में समायोजित किया जायेगा.