टाटा स्टील के प्रशिक्षुओं ने 17 पदक जीते
जमशेदपुर. टाटा स्टील टेबल टेनिस के प्रशिक्षुओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गढ़वा में आयोजित 14वें अंतर जिला टेबल टेनिस में 17 पदक जीतने में सफलता हासिल की. पूर्वी सिंहभूम टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टाटा स्टील के प्रशिक्षुओें ने चार स्वर्ण, तीन रजत और 10 कांस्य पदक जीता.टाटा स्टील के पदक विजेता इस प्रकार […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील टेबल टेनिस के प्रशिक्षुओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गढ़वा में आयोजित 14वें अंतर जिला टेबल टेनिस में 17 पदक जीतने में सफलता हासिल की. पूर्वी सिंहभूम टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टाटा स्टील के प्रशिक्षुओें ने चार स्वर्ण, तीन रजत और 10 कांस्य पदक जीता.टाटा स्टील के पदक विजेता इस प्रकार हैं : कैडेट वर्ग : दिशा नारंग : रजत, बी रक्षिता : कांस्य, एस सौरभ : रजत, उत्कर्ष मेहता : कांस्य, हंसिका राय : स्वर्ण. सब जूनियर बालिका वर्ग : इंसिका गुप्ता : स्वर्ण. हंसिका राय : कांस्य. जूनियर बालिका वर्ग : श्रुति महानंद : स्वर्ण, सादिया शेख : कांस्य, अवांतिक राय : कांस्य. मिनाली गुप्ता : रजत. सब जूनियर बालक: हादिर्क नारंग : स्वर्ण, उत्कर्ष गुप्ता : कांस्य, विनायक शर्मा : कांस्य.लक्ष्मी पाडि़या ने जीता रजतजमशेदपुर. टाटा स्टील बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की लक्ष्मी पाडि़या ने रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित पहले एलिट इंडिया वीमेन बॉक्सिंग में रजत पदक जीता. लक्ष्मी पाडि़या ने पूर्व में भी टाटा स्टील व झारखंड के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.