विधायक ने एसएसपी से सड़क निर्माण रोकने की मांग की फोटो दिलीप 3
फ्लैग- संवेदक की ओर से ग्रामीणों को भड़काने का आरोप- सड़क निर्माण को लेकर कभी भी हो सकता है संघर्ष – डीसी ने डीडीसी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का कहासंवाददाता, जमशेदपुर पटमटा में बड़ा सुसनी से माकुला ग्राम तक सड़क निर्माण कार्य स्थगित करने के संबंध में जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने एसएसपी को […]
फ्लैग- संवेदक की ओर से ग्रामीणों को भड़काने का आरोप- सड़क निर्माण को लेकर कभी भी हो सकता है संघर्ष – डीसी ने डीडीसी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का कहासंवाददाता, जमशेदपुर पटमटा में बड़ा सुसनी से माकुला ग्राम तक सड़क निर्माण कार्य स्थगित करने के संबंध में जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने एसएसपी को पत्र लिखा है. विधायक का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र में तनाव है. इससे कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है. इस बाबत एसएसपी ने डीसी को पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. डीसी ने डीडीसी को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. क्या है पूरा मामला विधायक रामचंद्र सहिस ने पत्र से एसएसपी को बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़ासुसनी से माकुला ग्राम तक सड़क निर्माण होना है. संवेदक ने बीच रास्ता में कार्य प्रारंभ किया है. संवेदक द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को गलत सूचना देकर आपस में लड़ाया जा रहा है. इससे खूनी संघर्ष होने की संभावना है. समाधान होने तक कार्य रोकने की मांग विधायक रामचंद्र सहिस ने वरीय आरक्षी अधीक्षक से डीपीआर, विभागीय अधिकारियों, योजना के ठेकेदार और ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामला का समाधान होने तक योजना को स्थगित करने को कहा है. वर्जन संवेदक की ओर से स्थानीय ग्रामीणों को गलत सूचना देकर गुमराह किया जा रहा है. इससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है. समाधान होने तक कार्य रोका जाये. – रामचंद्र सहिस, विधायक, जुगसलाई विधानसभा
