न्यायाधीश ने की बंदियों की फाइलों की जांच
जमशेदपुर. शुक्रवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश पीयूष कुमार (एडीजे ) ने घाघीडीह जेल में जाकर सीआरपीसी की धारा 436 ए के तहत अपने ऊपर लगे आरोप में होने वाली सजा का आधा समय जेल में काट चुके बंदियों के कागजातों की जांच की. घाघीडीह जेल प्रशासन की ओर से सीआरपीसी की धारा 436 […]
जमशेदपुर. शुक्रवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश पीयूष कुमार (एडीजे ) ने घाघीडीह जेल में जाकर सीआरपीसी की धारा 436 ए के तहत अपने ऊपर लगे आरोप में होने वाली सजा का आधा समय जेल में काट चुके बंदियों के कागजातों की जांच की. घाघीडीह जेल प्रशासन की ओर से सीआरपीसी की धारा 436 ए के तहत दस बंदियों की सूची सौंपी है. इन बंदियों में पंकज दुबे, सुधीर दुबे, रितेश राय, मनोरंजन सिंह, तपन विश्वास, श्याम सिंह उर्फ चिकना, रोहित चंद्र सरकार, मो. रफीक, राजपाल सिंह उर्फ काना, आशिक गद्दी शामिल है. इन बंदियों पर अन्य मामले लंबित नहीं होने पर उनकी रिहाई हो सकती है.