छठ घाटों पर आजसू कार्यकर्ता करेंगे श्रमदान
आजसू नेताओं ने किया छठ घाटों का दौरासंवाददाता, जमशेदपुर आजसू नेता अपने- अपने क्षेत्र के छठ घाटों पर श्रमदान करेंगे, ताकि पूजा करनेवालों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. शुक्रवार को आजसू पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी चंद्रगुप्त ने मानगो सुवर्णरेखा, भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती, बाबूडीह, बागुनहातु, बारीडीह बस्ती और बिरसानगर हुरलुंग छठ घाट […]
आजसू नेताओं ने किया छठ घाटों का दौरासंवाददाता, जमशेदपुर आजसू नेता अपने- अपने क्षेत्र के छठ घाटों पर श्रमदान करेंगे, ताकि पूजा करनेवालों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. शुक्रवार को आजसू पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी चंद्रगुप्त ने मानगो सुवर्णरेखा, भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती, बाबूडीह, बागुनहातु, बारीडीह बस्ती और बिरसानगर हुरलुंग छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्याप्त गंदगी मिली. आजसू पार्टी जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह ने आजसू कार्यकर्ताओं से अपने- अपने क्षेत्रों के छठ घाटों पर श्रमदान करने को कहा. उन्होंने स्थानीय कंपनियों एवं निकायों से छठ घाटों की सफाई कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की. इस मौके पर चंद्रगुप्त सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंभु चौधरी, समरेश सिंह, आजसू जिला सचिव विनोद भगत, जोगेंदर सिंह, मुन्ना, मंगल राम, अजय सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, शंकर बागती, संजय, बादल मुखी, मनोज यादव, संजय राम, बादशाह सिंह आदि उपस्थित थे.