बिना दो ड्राइवर वालेपांच वाहन पकड़ाये
-बतौर जुर्माना वसूले गये 25 हजार रुपये-सीतारामडेरा, गोलमुरी में चला अभियान संवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को मोटर यान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने गोलमुरी और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर पांच वाहनों को जब्त किया. इन वाहनों पर नेशनल परमिट के तहत दो ड्राइवर नहीं होने पर जुर्माना के तौर पर […]
-बतौर जुर्माना वसूले गये 25 हजार रुपये-सीतारामडेरा, गोलमुरी में चला अभियान संवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को मोटर यान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने गोलमुरी और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर पांच वाहनों को जब्त किया. इन वाहनों पर नेशनल परमिट के तहत दो ड्राइवर नहीं होने पर जुर्माना के तौर पर पांच हजार रुपया वसूला गया. इससे सरकार को 25 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. इन दिनों अभियान चलाकर नेशनल परमिट वाहनों में (सेंट्रल मोटर व्हीकल्स एक्ट 1989 की धारा 99 की कंडिका 4 के अनुसार) नेशनल परमिट हासिल करने वाले ट्रक व ट्रेलर में दो ड्राइवरों की जांच की जा रही है.