शहरवासियों ने फोड़े 50 करोड़ के पटाखे
संवाददाता, जमशेदपुर यद्यपि पटाखों की कीमत में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन पटाखा कारोबार से जुड़े व्यापारियों की माने तो दीपावली के अवसर पर शहरवासियों ने लगभग 50 करोड़ से ज्यादा के पटाखे फोड़े. हालांकि प्रशासन की सुरक्षा संबंधी कई तरह के दिशा -निर्देश जारी किये जाने के बावजूद स्टेशन जुगसलाई रोड में […]
संवाददाता, जमशेदपुर यद्यपि पटाखों की कीमत में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन पटाखा कारोबार से जुड़े व्यापारियों की माने तो दीपावली के अवसर पर शहरवासियों ने लगभग 50 करोड़ से ज्यादा के पटाखे फोड़े. हालांकि प्रशासन की सुरक्षा संबंधी कई तरह के दिशा -निर्देश जारी किये जाने के बावजूद स्टेशन जुगसलाई रोड में खुलेआम आवासीय क्षेत्रों में भी पटाखे बिके. 278 कारोबारियों ने लिया था लाइसेंस जिला प्रशासन की ओर से इस साल 12 स्थानों पर 278 पटाखा कारोबारियों को अस्थायी तौर पर पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस दिया गया था. इसके अलावा भी कई जगहों पर प्रशासन की नजरों से बच कर पटाखों की बिक्री हुई. छापामारी के बाद बढ़ा दाम मंगलवार को जुगसलाई में अवैध पटाखा गोदामों में छापामारी के बाद शहर में पटाखा की कीमतों में उछाल आ गया था. बुधवार को दोपहर में पुन: जुगसलाई के पटाखा दुकानों में छापामारी हुई. इस वजह से पटाखों के दाम बढ़ गये. हालांकि गुरुवार को 12 बजे के बाद पटाखा की कीमतें घटने लगी. जुगसलाई में हुआ सबसे ज्यादा कारोबार जुगसलाई बाजार में सबसे ज्यादा पटाखा का कारोबार हुआ. पूरे कोल्हान में पटाखा की सप्लाइ जुगसलाई से होती है. इस साल बड़े व्यवसायियों को भी जिला प्रशासन ने पटाखा बिक्री करने का लाइसेंस दे दिया था.