वरीय संवाददाता,जमशेदपुरविधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद पहले रविवार को छूटे हुए वोटरों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलेगा. राज्य निर्वाचन विभाग ने जिला निर्वाचन विभाग को यह आदेश दिया है.दूसरी ओर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को इवीएम, सामग्री एवं प्रशिक्षण कोषांग का गठन किया जायेगा. जिले के छह विधानसभा के आरओ पूर्व से तय हैं. आरओ कोषांग ( निर्वाची पदाधिकारी) के गठन की तैयारी पूरी की जा चुकी है जिस पर उपायुक्त का आदेश होना बाकी है. इधर कार्मिक कोषांग द्वारा जिन-जिन विभागों द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु कर्मचारियों की सूची नहीं भेजी गयी है उन विभागों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. वर्तमान में जिले में हैं 16 लाख से ज्यादा वोटरजून माह में चलाये गये विशेष मतदाता पुनरीक्षण के अनुसार जिले में 16,12,234 वोटर हैं जिसमें 8,26,390 पुरुष एवं 7,85,844 महिलाएं हैं.
Advertisement
आचार संहिता लागू होने के पहले रविवार को चलेगा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अभियान
वरीय संवाददाता,जमशेदपुरविधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद पहले रविवार को छूटे हुए वोटरों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलेगा. राज्य निर्वाचन विभाग ने जिला निर्वाचन विभाग को यह आदेश दिया है.दूसरी ओर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को इवीएम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement