सुकला व कमलपुर के बीच पुल का शिलान्यास
पटमदा. दो प्रखंड को जोड़ने वाली सुकला व कमलपुर के बीच सोनानदी पर बनने वाली पुल का शिलान्यास विधायक रामचंद्र सहिस ने गुरुवार को नारियल फोड़ कर किया. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत दो करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस पुल के निर्माण होने से आस-पास दर्जनों गांव के हजारों लोगों […]
पटमदा. दो प्रखंड को जोड़ने वाली सुकला व कमलपुर के बीच सोनानदी पर बनने वाली पुल का शिलान्यास विधायक रामचंद्र सहिस ने गुरुवार को नारियल फोड़ कर किया. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत दो करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस पुल के निर्माण होने से आस-पास दर्जनों गांव के हजारों लोगों को लाभ पहुंचेगा. इस मौके पर श्री सहिस ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुकला व कमलपुर गांव को जोड़ने वाली सोनानदी पर इस पुल की वर्षों से मांग थी, जो अब पूरा हो जायेगा. सभी गांवों में सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, सिंचाई आदि समस्याएं दूर की जायेगी. इस मौके पर उनके साथ आदित्य कुमार महतो, श्याम कृष्ण महतो, नीलकमल महतो, वासु महतो, मृत्युंजय सिंह, रमानाथ महतो, अनिल प्रमाणिक, प्रकाश गोप, छुटुलाल, प्राण कृष्ण महतो, गुणधर महतो, अनिल महतो, दिलीप महतो, त्रिलोचन महतो, सहदेव महतो, भीम महतो, पद्दोलोचन महतो, सुनील महतो आदि शामिल थे.