मुंडा जी की खबर चाईबासा के लिए
फ्लैग- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का मन बना चुके हैं लोगगंठबंधन सरकार से ऊब चुकी जनता : अर्जुन मंुडाफोटो उमा4, 5, 6उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में गंठबंधन होगा या नहीं, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है. मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं […]
फ्लैग- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का मन बना चुके हैं लोगगंठबंधन सरकार से ऊब चुकी जनता : अर्जुन मंुडाफोटो उमा4, 5, 6उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में गंठबंधन होगा या नहीं, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है. मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि झारखंड की जनता गंठबंधन से ऊब चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का मन बना चुकी है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोल-बाला हो गया है. राज्य सरकार जनहित की बजाय निजहित की योजनाएं बना रही हैं. चुनाव से पहले आनन-फानन में योजनाएं लागू की जा रही है. इस मामले में चुनाव आयोग को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए. राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब है. सांप्रदायिक तनाव पैदा कर राज्य सरकार चुनाव में उसका लाभ उठाना चाहती है. राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया है. सरकारी अधिकारियों का पदस्थापन सरकार का अधिकार है, लेकिन अधिकारियों को किन कारणों से हटाया जा रहा है. इसका खुलासा होना चाहिए. एक सवाल के जवाब में श्री मुंडा ने कहा कि जो हमारे पुराने सहयोगी हैं और जिनसे भाजपा के बेहतर रिश्ते रहे हैं, उनको भविष्य में साथ लेकर चलने में कोई परहेज नहीं है.