चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं
सुखदेव और बलमुचु समर्थक में सुलह!बलमुचु जल्द जमशेदपुर आयेंगे, तिलक पुस्तकालय में स्वागत की तैयारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में सांसद प्रदीप बलमुचु के कैंप कार्यालय में ताला जड़ने का मामला प्रदेश स्तर के एक बड़े नेता के हस्तक्षेप से सुलझ गया है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव के माहौल में सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु […]
सुखदेव और बलमुचु समर्थक में सुलह!बलमुचु जल्द जमशेदपुर आयेंगे, तिलक पुस्तकालय में स्वागत की तैयारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में सांसद प्रदीप बलमुचु के कैंप कार्यालय में ताला जड़ने का मामला प्रदेश स्तर के एक बड़े नेता के हस्तक्षेप से सुलझ गया है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव के माहौल में सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु की आपत्ति को देखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां को समझा-बुझाकर शांत किया गया है. सांसद श्री बलमुचु को प्रदेश व जिला कांग्रेस के साथ मिलकर संगठन का काम करने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक श्री बलमुचु जल्द बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय आयेंगे. यहां जिला कांग्रेस कमेटी सांसद का स्वागत और पार्टी कार्यकर्ता, नेताओं के साथ बैठक करेगी. इधर, सांसद श्री बलमुचु के जमशेदपुर आने की सूचना वरीय कांग्रेसी नेता ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां को दी.वर्जन—-सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु हमारे सम्मानित नेता हैं. उनके तिलक पुस्तकालय में आने की सूचना उन्हें मिली है, उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा. यहां कार्यकर्ता के साथ बैठक भी करेंगे. – विजय खां, कांग्रेस जिलाध्यक्ष