स्टोव से महिला झुलसी, हालत गंभीर
संवाददाता, किरीबुरूखाना बनाने के दौरान स्टोव की आग की चपेट में आकर मेघाहातुबुरू स्थित एचइसीएल कॉलोनी निवासी सह ठेका श्रमिक सनातन हेंब्रम की पत्नी शीला हेंब्रम (40) गंभीर रूप से जल गयी. उसे सेल के किरीबुरू अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आइजीएम राउरकेला रेफर कर दिया. यह घटना बीती रात […]
संवाददाता, किरीबुरूखाना बनाने के दौरान स्टोव की आग की चपेट में आकर मेघाहातुबुरू स्थित एचइसीएल कॉलोनी निवासी सह ठेका श्रमिक सनातन हेंब्रम की पत्नी शीला हेंब्रम (40) गंभीर रूप से जल गयी. उसे सेल के किरीबुरू अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आइजीएम राउरकेला रेफर कर दिया. यह घटना बीती रात लगभग आठ बजे की है. घटना के बाबत शीला की पुत्री ज्योति (15) ने बताया कि मां स्टोप पर खाना बना रही थी एवं मुझे मोमबत्ती लाने बाहर भेजी. मोमबत्ती लेकर वापस लौटे तो देखा कि मां आग की लपटों से जल रही थी. तत्काल पानी डाल कर आग को बुझाया गया. पड़ोसी के घर गये पिता को बुला कर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों के अनुसार शीला शत-प्रतिशत जल चुकी है.