फोटो24 चांडिल 1 – बिजली के खंभे में लटकी संतोष की लाश.24 चांडिल 2 – मौके पर जमा भीड़.प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ थाना क्षेत्र के लेपाटांड में बिजली खंभा में चढ़ कर तार जोड़ने के दौरान शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी़ युवक लेपाटांड़ के बादल पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र संतोष पांडेय 11 हजार वोल्ट वाले बिजली के तार की चपेट में आ गया था़ जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 11 बजे लेपाटांड़ के संतोष पांडेय नामक युवक बिजली का मेन लाइन काट कर गांव के छोटा ट्रांसफॉर्मर में काम के लिए बिजली के खंभा पर चढ़ा था़ मेन लाइन ठीक से नहीं कटे रहने के कारण वह बिजली के 11 हजार वोल्ट वाले तार की चपेट में आ गया़ उसकी मृत्यु खंभे के ऊपर ही तत्काल हो गयी़ घटना की सूचना पर ईचागढ़ के थाना प्रभारी विजय प्रकाश पुलिस बल के साथ लेपाटांड़ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मृतक के परिवार वालों के द्वारा लिखित रूप से किसी पर दोष नहीं देने और पोस्टमार्टम नहीं कराये जाने के आग्रह के बाद पुलिस ने मृतक की लाश को परिजनों के हवाले कर दिया़ मृतक संतोष लेपाटांड़ निवासी बादल पांडेय का एकमात्र पुत्र था और कोलकाता में काम करता था. काली पूजा के उपलक्ष्य पर वह अपने घर लेपाटांड़ आया हुआ था.
Advertisement
ईचागढ़ : बिजली तार की चपेट में आने से एक की मौत
फोटो24 चांडिल 1 – बिजली के खंभे में लटकी संतोष की लाश.24 चांडिल 2 – मौके पर जमा भीड़.प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ थाना क्षेत्र के लेपाटांड में बिजली खंभा में चढ़ कर तार जोड़ने के दौरान शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी़ युवक लेपाटांड़ के बादल पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र संतोष पांडेय 11 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement