9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल: श्रद्धा व भक्तिभाव से पूजी गयी मां काली, वांदना की धूम

प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मां काली की पूजा श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ की गयी़ मौके पर कई स्थानों में मां काली की प्रतिमा आकर्षक पंडाल के साथ स्थापित की गयी है़ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश स्थानों में मां काली की पूजा स्थापित मंदिर में ही की जाती है. गुरुवार की रात अमावस […]

प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मां काली की पूजा श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ की गयी़ मौके पर कई स्थानों में मां काली की प्रतिमा आकर्षक पंडाल के साथ स्थापित की गयी है़ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश स्थानों में मां काली की पूजा स्थापित मंदिर में ही की जाती है. गुरुवार की रात अमावस के अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा की़ इस अवसर पर कई स्थानों में बकरा, बतख और मुर्गे की बली दी गयी़ फदलोगोड़ा स्थित वनदेवी काली की पूजा तामझाम के साथ हुई़ श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती के इस आश्रम में नागा संयासियों के द्वारा मां काली की पूजा की जाती है़ इसके साथ ही शुक्रवार से क्षेत्र में वांदना पर्व की धूम मची हुई है़ वांदना के अवसर पर गोहाल के अलावा पशुधन की पूजा की जाती है़ इसके अलावा कृषि कार्य में उपयोग किये जाने वाले यंत्रों की भी पूजा की जाती है़ पूजा अर्चना के बाद वांदना के अवसर पर गांव-गांव में बैल और भैंसों को खूंटा में बांध कर नचाया जाता है़ ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक गीतों की धुनों पर बैलों को नचाया जाता है़ वांदना के मौके पर बैलों और भैसों को आकर्षक रूप से सजाया-संवारा जाता है़ वांदना के साथ ही चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सोहराय का उत्साह भी चरम पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें