13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार निजी स्कूलों ने किया डीसी के आदेश का उल्लंघन

फ्लैग- हुदहुद तूफान के दिन निर्देश के बावजूद खुला रखा स्कूल किन स्कूलों ने किया आदेश का उल्लंघन – राम कृष्ण मिशन, सिदगोड़ा – राम कृष्ण मिशन, बिष्टुपुर – संत नंद लाल स्कूल, घाटशिला – सेंट्रल एटॉमिक एनर्जी हाइ स्कूल, जादूगोड़ा ———संवाददाता, जमशेदपुर जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले चार निजी स्कूलों को […]

फ्लैग- हुदहुद तूफान के दिन निर्देश के बावजूद खुला रखा स्कूल किन स्कूलों ने किया आदेश का उल्लंघन – राम कृष्ण मिशन, सिदगोड़ा – राम कृष्ण मिशन, बिष्टुपुर – संत नंद लाल स्कूल, घाटशिला – सेंट्रल एटॉमिक एनर्जी हाइ स्कूल, जादूगोड़ा ———संवाददाता, जमशेदपुर जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले चार निजी स्कूलों को जिला प्रशासन से शो कॉज किया है. इन स्कूलों को 24 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा गया था. जानकारी के मुताबिक सभी निजी स्कूलों ने अपना-अपना जवाब जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेज दिया है. जानकारी के अनुसार प्रशासन अब जवाब की समीक्षा करेगा. एक-दो दिनों मंे जवाब के आधार पर निजी स्कूलों पर जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकी की जा सकती है. ज्ञात हो कि हुदहुद तूफान के दौरान जिले के साभी स्कूलों को बंद रखने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था. इसके बावजूद जिले के चार निजी स्कूलों ने आदेश का उल्लंघन करते हुए स्कूल चालू रखा. ——वर्जन जिले के चार स्कूलों ने जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ स्कूल खुला रखा था. इसी वजह से उपायुक्त के निर्देशानुसार ऐसे सभी स्कूलों को शो कॉज किया गया था. जवाब मिल गया है. जवाब की समीक्षा करने के बाद स्कूलों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. यह सरकारी आदेश का पूरी तरह से उल्लंघन है. – मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें