अपराधी टीटू समेत चार धराये

जमशेदपुर: तीन राज्यों में सक्रिय ओड़िशा के अपराधी करण सिंह के सहयोगी टीटू शर्मा को एसएसपी रिचर्ड लकड़ा के आदेश पर गठित विशेष टीम ने खासमहल अस्पताल के नजदीक रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार टीटू के साथ तीन अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है. टीटू शर्मा पर रंगदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

जमशेदपुर: तीन राज्यों में सक्रिय ओड़िशा के अपराधी करण सिंह के सहयोगी टीटू शर्मा को एसएसपी रिचर्ड लकड़ा के आदेश पर गठित विशेष टीम ने खासमहल अस्पताल के नजदीक रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार टीटू के साथ तीन अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है. टीटू शर्मा पर रंगदारी समेत अन्य मामले दर्ज हैं.

लोको कॉलोनी के कमल करूवा की मानगो में हुई हत्या के मामले में भी उसका नाम चर्चा में आया था. टीटू पहले रेलवे क्षेत्र में सक्रिय था. तीन राज्यों में फरार चल रहे करण सिंह को तत्कालीन सिदगोड़ा थाना प्रभारी सकलदेव राम ने बारीडीह वर्कर्स फ्लैट से गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद टीटू करण सिंह के करीब आ गया था. जमशेदपुर में कुछ घटनाओं में नाम आने के बाद टीटू भाग कर झारसुगुड़ा चला गया था और करण सिंह के साथ रह रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार करण सिंह के साथ रहते हुए वह रेलवे में ठेका मैनेज से लेकर अन्य कार्यो में व्यस्त था. रविवार को एसएसपी को सूचना मिली कि टीटू अपने तीन सहयोगियों के साथ खासमहल रेलवे कॉलोनी में है. एसएसपी के आदेश पर बागबेड़ा एवं परसुडीह थाना प्रभारी की विशेष टीम ने छापामारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. उस वक्त चारों शराब पी रहे थे.

Next Article

Exit mobile version