फेसबुक अपडेट कर रहा अखिलेश
जमशेदपुर: जेलर उमाशंकर पांडेय हत्याकांड का सजायाफ्ता और तीन दर्जन मामलों का अभियुक्त अखिलेश सिंह घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन फेसबुक के जरिये वह लोगों से संपर्क में है. जेल में बंद अखिलेश सिंह स्वयं फेसबुक ऑपरेट कर रहा है या उसके नाम पर कोई और, यह तो पता नहीं चल पाया हैं, […]
जमशेदपुर: जेलर उमाशंकर पांडेय हत्याकांड का सजायाफ्ता और तीन दर्जन मामलों का अभियुक्त अखिलेश सिंह घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन फेसबुक के जरिये वह लोगों से संपर्क में है. जेल में बंद अखिलेश सिंह स्वयं फेसबुक ऑपरेट कर रहा है या उसके नाम पर कोई और, यह तो पता नहीं चल पाया हैं, लेकिन उसके फ्रेंड लिस्ट में एक बड़े झाविमो नेता समेत कई लोग शामिल हैं.
हाल ही में जेल से छूटे एक विधायक को भी अखिलेश सिंह द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है. जेल से अपराधियों के मोबाइल के जरिये संपर्क में रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हमेशा छापामारी की जाती है, लेकिन फेसबुक के जरिये अपने लोगों से संपर्क का अखिलेश सिंह द्वारा नया तरीका इजाद किया गया है.
सीधे नाम का पता नहीं चले इसके लिए अखिलेश सिंह के नाम पर आइ के स्थान पर इ का उल्लेख ( डब्ल्यूडबल्यूडब्ल्यू फेसबुक . कॉम / अखिलेश . सिंह 1213) किया गया है. हर वर्ष जेल में 26 जनवरी को जन्म दिन मनाने वाले अखिलेश सिंह ने फेसबुक में अपना जन्म दिन 1 दिसंबर 1974 बताया है. फैमिली मेंबर के नाम पर सिर्फ अमलेश सिंह का नाम है. साथ ही दिसंबर 12 में आजसू से जुड़ने का उल्लेख है फेसबुक में.