एमजीएम में तलवार के साथ धराया युवक फोटो मनमोहन 5
– साकची पुलिस ने तलवार जब्त कर युवक को छोड़ा- युवक ने कहा, आत्मरक्षा के लिए तलवार लेकर घूमता हूं – शराब के नशे में था युवक, स्कूटी से शराब का पाउच जब्त संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थानांतर्गत तुरिया बेड़ा निवासी विभीषण सिंह को एमजीएम अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने तलवार के साथ पकड़ लिया. बताया जाता […]
– साकची पुलिस ने तलवार जब्त कर युवक को छोड़ा- युवक ने कहा, आत्मरक्षा के लिए तलवार लेकर घूमता हूं – शराब के नशे में था युवक, स्कूटी से शराब का पाउच जब्त संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थानांतर्गत तुरिया बेड़ा निवासी विभीषण सिंह को एमजीएम अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने तलवार के साथ पकड़ लिया. बताया जाता है कि वह शराब के नशे में था. उसकी गाड़ी में शराब का पाउच बरामद किया गया. शनिवार की सुबह से ही वह पहले ओपीडी, इमरजेंसी और शिशु वार्ड में घूम रहा था. उसने बताया कि वह तलवार लेकर अपने घर जा रहा था. उसकी हत्या करने के लिए कई लोग खोज रहे हैं, जिनसे बचने के लिए वह तलवार लेकर चलता है. उसने बताया कि उसकी पत्नी अस्पताल आयी है, जिसे खोजने के लिए वह अस्पताल में आया था. होमगार्ड ने इसकी जानकारी साकची पुलिस को दी. पुलिस ने आकर तलवार जब्त कर लिया और युवक को छोड़ दिया. वहीं होमगार्ड ने उसकी स्कूटी जब्त कर गाड़ी का कागजात लाने के लिए कहा.